गौला खनन संघर्ष समिति ने एसडीम कोर्ट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला नदी में खनन में लगे वाहन स्वामियों और क्रेशर स्वामियों के बीच चल रहा गतिरोध और बढ़ गया है। गौला नदी में खनन चुगान कार्य में लगे वाहन स्वामियों ने भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को विशाल प्रदर्शन किया। जुलूस को प्रशासन ने गांधी स्कूल के पास रोकना चाहा, लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद वाहन स्वामी और मजदूरों ने बैरिकेडिंग लांघते हुए एसडीएम कोर्ट पहुच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहाँ पहुँचकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा।

जिला अधिकारी के साथ दो बार हो चुकी वार्ता में क्रेशर स्वामी ₹31 भाड़ा देने तक सहमति जता चुके हैं जबकि वाहन स्वामी ₹35 न्यूनतम भाड़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं यही वजह है कि यह गतिरोध खत्म नहीं हो रहा है। उधर दूसरी तरफ क्रेशर स्वामियों द्वारा सरकार से खनन रॉयल्टी कम किए जाने की मांग भी की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119