गुलदार ने 18 बकरियों को मौत के घाट उतारा

खबर शेयर करें

चम्पावत। बाराकोट के रैघांव में गुलदार के आतंक से काश्तकारों की आर्थिकी को बड़ा नुकसान हुआ है। गुलदार ने दो दिनों में बाड़े में घुसकर 18 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान नेहा अधिकारी और धन सिंह अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात को गुलदार ने रैघांव के त्रिलोक सिंह पुत्र मानसिंह के घर के पास में बने बाड़े में घुस गया। गुलदार ने एक के बाद एक 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार की रात को भी गुलदार ने प्रताप सिंह पुत्र मान सिंह की छह बकरियों को मारा था। ग्रामीण दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह, महेश सिंह ने विभाग से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। काली कुमाऊं वन क्षेत्र के रेंजर राजेश कुमार जोशी ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके में पहुंचकर मुआयना किया। मुआवजे की प्रक्रिया की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119