गुलदार ने किया दो बाइक सवारों पर हमला

खबर शेयर करें

काशीपुर। घात लगाकर बैठे गुलदार ने दो बाइक सवारों पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल से इलाज कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, वन कर्मियों ने पिंजरा लगाकर गश्त बढ़ा दी है। साथ ही मुनादी कराकर ग्रामीणों से देर रात को घर से बाहर न रहने की अपील की है। जानकारी के अनुसार ग्राम भोगपुर निवासी बलविंदर सिंह बाइक से अपने रिश्तेदार को लेने के लिए जसपुर जा रहा था। ग्राम बढ़ियोवाला के पास नहर की झाड़ियों में छिपे बैठे गुलदार ने हमला कर उसे गिरा दिया और खींच कर झाड़ियों में ले जाने लगा।

कुछ ही दूरी पर खड़े ग्रामीणों ने भागकर उसे बचाया। इसी गांव का धर्मेंद्र सिंह पतरामपुर स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। बढ़ियोवाला गांव में गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे बचाया। घायलों को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरामपुर ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इधर, वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सुबह-शाम गश्त बढ़ाई गई है। आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों से देर रात घर से बाहर न रहने की अपील की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बनभूलपुरा दंगा के आरोपी अब्दुल मलिक की जमानत पर आज सुनवाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119