हल्दूचौड़ में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाला हल्दूचौड़ का हिस्ट्रीशीटर पकड़ा

खबर शेयर करें

बीते दिनों लालकुआं व बनभूलपुरा में हुई चोरियों का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी का माल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन शातिर चोरों में दो हिस्ट्रीशीटर है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया।

शनिवार को चोरियों का खुलासा करते हुए लालकुआं सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि बीते 17 जनवरी को त्रिलोचन पाठक पुत्र पीतांबर दत्त पाठक निवासी डीना डी क्लास हल्दूचौड़ ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी कि 16 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने हल्दूचौड़ में दो दुकानों के ताले तोड़कर 4600 रुपए की नकदी के साथ कई सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाल दिनेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व कई जानकारियां जुटाई। जांच के दौरान पुलिस ने जयपुर बीसा के जंगल में बने मंदिर के पास से प्रमोद आर्य उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड़ को 4599 की नकदी व चोरी किया हुआ सामान के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि पकड़ा गया आरोपी प्रमोद आर्य उर्फ पिद्दा कोतवाली लालकुआं का एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी लंबे समय से लापता चल रहा था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119