हल्द्वानी : निर्दलियों को मिला समर्थन -रामड़ी सीट पर डा. कांडपाल की धमाकेदार जीत
 
                हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। मतगणना के दौरान हल्द्वानी विकासखंड में कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। सबसे हॉट जिला पंचायत सदस्य सीट रामड़ी आनसिंह में बड़ा उलटफेर हुआ। यहां निर्दलीय प्रत्याशी डा. छवि कांडपाल बोरा ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया को 2380 मतों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की।
गौलापार के चोरगलिया आमखेड़ा सीट से लीला देवी ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल को 3895 मतों के अंतर से पराजित किया। ग्राम लाखनमंडी से ज्योति चौसाली पहले ही र्निविरोध निर्वाचित हो गई थीं। नयागांव कटान से गजेंद्र प्रसाद, खनवाल कटान से पूनम, चोरगलिया आमखेड़ा से गीता देवी, सीतापुर से सोनिया प्रीत राय, बसंतपुर से सुनीता बर्गली (निर्विरोध), किशनपुर रैक्वाल से तारा सिंह, सुंदरपुर रैक्वाल से उमा रैक्वाल, लछमपुर से तनुजा पांडे, जगतपुर से यशवंत कार्की, कुंवरपुर से चित्रा बिष्ट, देवला तल्ला से बालम सिंह, नवाडख़ेडा से राजू, देवला मल्ला से बची सिंह, खेड़ा से यमुना सनवाल (निर्विरोध), पनियाली से कपिल सिंह देवका, बजुनिया हल्दू से दिनेश चंद्र, रामड़ी आनसिंह से गीता, पीपलपोखरा से विनोद सिंह (निर्विरोध), बचीनगर नंबर 1 से हरेंद्र सिंह, कमलुवागांजा मेहता से मनीष चंद्र, गुजरौड़ा से ऋतु जोशी, चौसला से पूजा, जयपुर पाडली से हेम चंद्र, नाथुपुर पाडली से रेखा आर्य (निर्विरोध), लामाचौड़ खास से परमजीत कौर, रामपुर लामाचौड़ से महेश चंद्र प्रधान निर्वाचित हुई।
इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतगणना हुई। हल्द्वानी ब्लॉक से सबसे पहले लाखनमंडी बीडीसी सीट का परिणाम आया। लाखनमंडी बीडीसी सीट से मनमोहन गड़कोटी विजयी रहे। चोरगलिया आमखेड़ा से इंद्रजीत सिंह, बसंतपुर से गीता चुफाल, सुंदरपुर रैक्वाल से गंगा देवी, लछमपुर से दीपक सुनौरी, कुंवरपुर से रेखा नगरकोटी, देवला मल्ला से अनीता देवी, खेड़ा से जीवन चंद्र, खनवाल कटान से गीतिका, जगतपुर से विक्रम बर्गली, हरिपुर जमनसिंह से भूपेंद्र सिंह (निर्विरोध), बजूनियाहल्दू से राधा सुयाल, रामड़ी आनसिंह से नीता बिष्ट, बचीनगर से मीना पांडे, रामपुर लामाचौड़ से लक्ष्मी चौरसिया बीडीसी निर्वाचित हुई।
 
 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान                                 बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी                                 डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला                                 शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार