हल्द्वानी : खन्ना फार्म के बंद कमरे में महिला की खून से सनी मिली लाश

हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित खन्ना फार्म में सोमवार को एक महिला की खून से सनी बंद कमरे में लाश पड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट पता चल पायेगा।
जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय रामप्यारी तीनपानी स्थित खन्ना फार्म डी क्लास में पिछले एक साल से किराए पर अकेले रह रही थी। उसका पति रामदास का कुछ साल पहले निधन हो चुका था, महिला के बच्चे बरेली में रहते थे। बताया जा रहा कि सोमवार सुबह जब रामप्यारी का कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, जहां रामप्यारी का खून से सना शव पड़ा था। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के बच्चे हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियां थी और पुलिस को संदेह है कि ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत हो सकती है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट पता चल पायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com