हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था ने फिर चलाया रानीबाग चित्राशिला घाट में सफाई अभियान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) ने रानीबाग चित्राशिला घाट में सफाई अभियान। चलाया।
संस्था बरसात शुरू होने से पहले हर वर्ष सफाई अभियान शुरू करती आई है। पवित्र धारा मुहिम के प्रमुख रवि चौरसिया, संजय संजू के नेतृत्व में तमाम लोगों ने चित्रशिला घाट (गार्गी नदी) में सफाई अभियान चलाया। संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष दिनेश ल्वेशाली ने कहा की संस्था विगत कई वर्षों से चित्राशिला घाट में सफाई अभियान चलाती आई है बरसात से पहले और जिसमें लोगों को जागरूक भी करती है।


ऑनलाइन वीडियो फोटोस डालकर लोगों को जागरुक भी करने का काम करती हैं और पहले से लोग जागरूक भी हुए हैं, कुछ लोग अभी भी सफाई के लिए जागरूक नहीं है लोगों से अपील की है कि आप लोग नदी में कपड़े दवाइयां और एक्सरे ब्लड रिपोर्ट आदि नदी में ना फेंके ।
इन्हें हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के माध्यम से दान भी कर सकते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दीपावली पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं -सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को 24×7 सतर्क रहने के निर्देश


बची हुई दवाइयां कपड़े आदि दान भी कर सकते हैं। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक यह सामान पहुंच सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी


इस दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र उप्रेती, जीवन चंद्र पंतोला, गोविंद पंत, रवि चौरसिया, पूरन रूवाली, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, योगेश मेलकानी, आशीष जोशी, श्रीओम जोशी,आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119