दुःखद…ट्रक की टक्कर में हल्द्वानी निवासी बाइक सवार मां-बेटे की मौत
रुद्रपुर। सोमवार को ट्रक की बाइक से हुई टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सड़क पर बेहोश पड़े मां-बेटे को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह 9.45 बजे सितारगंज से सिडकुल की ओर जा रहे ट्रक ने हल्द्वानी से सितारगंज की ओर आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त 45 वर्षीय जानकी देवी पत्नी गोपाल डोलिया और 18 वर्षीय अंकित डोलिया पुत्र गोपाल डोलिया निवासी कमलुआगांजा, खटीमा के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन सितारगंज पहुंचे। परिजनों के अनुसार, जानकी देवी अपने पुत्र अंकित के साथ बानूसी, झनकट खटीमा अपने ननद के यहां बाइक से जा रही थी। सिसौना और वमनपुरी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। अंकित बीकॉम का छात्र था। जबकि जानकी गृहणी थीं। अंकित के पिता गोपाल डोलिया सिडकुल रुद्रपुर कंपनी में कार्यरत हैं। अंकित की एक बहन है। सूचना मिलने पर हल्द्वानी और खटीमा से परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा है। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com