पाड़लीपुर गांव में निर्माणाधीन हाइवे के निरीक्षण को पहुंचे हल्द्वानी एसडीएम

Ad
खबर शेयर करें

निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम को अपना दुखड़ा सुनाया

मोटाहल्दू। पाड़लीपुर गांव के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 87 में हो रहे विवाद को लेकर विगत दिवस भूमि अधिग्रहण करने को लेकर पहुँची टीम का विरोध किया था। इसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बिना जमीन की पैमाइश करे हुए उनकी जमीन को 3 D कर दिया गया है। और समय-समय पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
जिसका संज्ञान लेते हैं आज हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह पाड़लीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और तत्काल उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।

इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में जो नक्शे से हाईवे का निर्माण होना था। उस नक्से समय-समय पर विभागीय अधिकारियों व अन्य लोगों की मिलीभगत से बदल दिया जा रहा है जबकि पूर्व में कुछ लोगों को जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है, लेकिन उनके ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं पाड़लीपुर के ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक महिला ने अपने सात साथियों के साथ सोने के बिस्कुट बेचने के नाम पर लालकुआं और हल्द्वानी के दो व्यापारियों से लुटे 70 लाख

इधर उक्त प्रकरण को लेकर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह का कहना है। कि आज उनके द्वारा पाड़लीपुर गांव का निरक्षण किया और उनको ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी दी गई है उससे अव्यवहारिक प्रतीत होता है।, लेकिन एनएच व अन्य विभागों के साथ वार्ता कर स्थिति साफ हो पाएगी आखिर क्या है। वह जल्दी ही इस प्रकरण को लेकर लालकुआं तहसील में पाड़लीपुर के ग्रामीणों में व एनएचआई के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बद्रीनाथ स्वामी ने मां भगवती को दिया भिटौला

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, विक्की पाठक, गगन जोशी, नवीन भट्ट, गणेश बिरखानी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज बिष्ट, संजय शर्मा, दीप भट्ट, जीवन बिष्ट, जीवन बिरखानी, दिनेश जोशी, गिरीश जोशी, पुष्पा मेहता, कमला पाठक, भगवती देवी, हेमा देवी, नीमा जोशी, बसन्ती बिष्ट, दीपा शर्मा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119