हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

खबर शेयर करें

नैनीताल। जनपद में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के दिशा-निर्देशन और थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 5-6 नवंबर 2025 को चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए दो चालकों —
1️⃣ हेमन्त कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी (उम्र 34 वर्ष)
2️⃣ आशीष कुशवाहा पुत्र धन सिंह निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ (उम्र 28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम

दोनों के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बदरीनाथ में फिर गिरी बर्फ, बढ़ी ठंडक -चमोली-रुद्रप्रयाग में मौसम ने ली करवट

पुलिस टीम:
उप निरीक्षक दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षी समन सिंह, आरक्षी प्रमोद कुमार एवं आरक्षी कारज सिंह शामिल रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119