टनकपुर में जुए के अड्डे पर छापा, आधा दर्जन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

चंपावत। टनकपुर में पिथौरागढ़ चुंगी के पास जुआ खेला जा रहा था, जहां आलम नाम का मुख्य आरोपी फरार हो गया। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट और टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आलम के घर पर छापा मारा गया और जुआं खेलते हुए आधा दर्जन लोग 21,900 रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए।
कमलेश भट्ट ने बताया कि आलम कई अपराधों में पहले भी लिप्त रहा है और उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उसकी नेपाल भागने की संभावना जताई जा रही है। रीठासाहिब क्षेत्र में कमलेश भट्ट के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के कारण जिले में अपराधियों में डर का माहौल है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में चंपावत जिले को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com