हरदा स्मृति फुटबाल का फाइनल जीता चामुण्डा यूथ क्लब हनेरा ने – दीपक बोरा बने मैन ऑफ द मैच- दीपक रावल को मिला मैन ऑफ द सीरीज -खेल प्रेमी हरगोविन्द रावल व मुकेश रावल ने सभी खेल प्रेमियों को दी बधाई -विधायक मीना गंगोला ने आयोजक मंडल की सराहना की –
हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी स्वर्गीय हरीश सिंह बोरा (हरदा) की स्मृति में महाकाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित जीआईसी मैदान में चल रहे सीनियर वर्ग के फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया है । आज का फाइनल मैच महाकाली रावल इलेवन एवं चामुंडा यूथ क्लब हनेरा के बीच खेला गया। जिसमें चामुंडा यूथ क्लब ने चार गोल कर महाकाली रावल इलेवन को हराया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला, विशिष्ट अतिथि के रूप एवं स्वर्गीय हरीश बोरा की पत्नी भागीरथी बोरा , सभासद नीरज रावल संजू बोरा ,भगवती मेहरा, कल्याण सिंह धानिक , गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे महाकाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय हरदा की स्मृति में इस साल का टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। स्वर्गीय हरीश फुटबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। उनकी स्मृति में ही इस बार का टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
स्वर्गीय हरीश बोरा की पत्नी भागीरथी बोरा को क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही स्वर्गीय हरीश बोरा की पत्नी द्वारा महाकाली स्पोर्ट्स क्लब को 2500 की धनराशि प्रदान की गई ।महाकाली स्पोर्ट्स द्वारा 1982 से आज तक फुटबॉल में अपना योगदान देने वाले तमाम पूर्व खिलाड़ियों और सहयोगियों को भी महाकाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। आज के मैच में पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी। दूसरे हाफ में चामुंडा यूथ क्लब हनेरा की ओर से दीपक बोरा द्वारा पहला गोल किया गया। महाकाली रावल इलेवन की ओर से दीपक रावल ने पहला गोल किया। मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 गोल ही कर पाए। जिस पर निर्णायक राहुल भंडारी द्वारा 10 मिनट का खेल फिर खिलाया गया। परंतु कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। अंतिम समय में पेनल्टी शूट में यूथ क्लब हनेरा की ओर से जीवन सिंह ,राहुल दसोंनी और दीपक बोरा ने 1-1 गोल के किए। वही महाकाली रावल इलेवन टीम की ओर से सिर्फ कपिल रावल एक गोल कर पाए। आज के मैच में लाइनमैन सौरभ मेहरा और अखिल पांडे थे ।महाकाली स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र रावल ने बताया कि कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। मैन ऑफ द मैच दीपक बोरा को दिया गया। वही मैन ऑफ द सीरीज दीपक रावल को दी गई ।बेस्ट डिफेंडर की ट्रॉफी संतोष रावल को दी गई। बेस्ट गोलकीपर विशाल बोरा, बेस्ट मिडफील्डर्स भरत खाती, बेस्ट टीम जय काली,बेस्ट उभरता हुआ खिलाड़ी अंकित बोरा को , बेस्ट फॉरवर्ड भगवत रावल, पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक गोल करने के लिए दीपक बोरा को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ने सुनाया इस अवसर पर महाकाली स्पोर्ट्स क्लब के बबलू पांडे, षष्टी सिंह रावल, जीवन नेगी, दीपक रावल,ऋषभ रावल ,दीपक रेलभ रावल, दीपू रावल पप्पू रावल कमल रावल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर फाइनल के अवसर पर खेल प्रेमी दीपक रावल , दीपू रावल , ऋषभ रावल ,पप्पू रावल , कमल रावल , गज्जी रावल , सष्टि रावल , त्रिभुवन बिष्ट , हरगोविन्द रावल , मुकेश रावल , सुबोध जोशी , हीरेन्द्र रावल व नरेंद्र रावल ने सभी टीमों सहित विजेता व उपविजेता टीम को खेल भावना से टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई दी है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com