राबाइका चोरगालिया में हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला को रा बा इ का चोरगालिया की शिक्षिकाओं और समस्त छात्राओं ने पूर्ण उल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका गीता जोशी ने हरेला पर्व की उपयोगिता बताते हुए अपनी सांस्कृतिक परम्पराओ को पूर्ण मनोयोग से जीवंत रखने को कहा। इससे पूर्व समस्त कक्षा की छात्राओं ने अपनी कक्षाओं में हरेला बो कर उसका विधिवत संरक्षण किया । समस्त कक्षाओं के हरेला के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कक्षा 8 के हरेला ने प्रथम , कक्षा 7 के हरेला को द्वितीय तथा कक्षा 11 के हरेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने समस्त विद्यालय परिवार को हरेला पर्व की शुभकामनाये देते हुए अपने पर्यावरण और प्रकृति के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने की अपील की। एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। छात्राओं को उत्तराखंड के पारम्परिक व्यंजन भी वितरित किये गये। शिक्षिका मीनाक्षी जोशी द्वारा छात्राओं रा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को मतदान देने हेतु शपथ भी दिलवाई गयी। इस अवसर पर शोभा पंत ,मीनाक्षी जोशी , ममता सुयाल, मंजुलता, भगवती अगरिया , ललिता गौतम , रेखा आर्या , पूर्णिमा कांडपाल साहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119