उत्तराखंड पुलिस में सृजित किए जाएंगे हेड कांस्टेबल और एएसआई के पद

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस के जवानों की लंबे समय से ग्रेड पे 4200 रुपये देने की मांग चल रही है। इसे लेकर जवानों के परिजन भी आंदोलन कर चुके हैं। फिलहाल इस मांग को सीधे सरकार ने नहीं माना, लेकिन नया रास्ता निकाल लिया है। इससे पुलिस कर्मियों की इस मांग का समाधान करने का दावा किया गया है।  ऐसे में अब पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश भी जारी कर दिये गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों के 17,500 पद हैं और हेड कॉन्स्टेबलों के 3440 पद हैं और एडिशनल एसआई का एक भी पद नहीं है।  लिहाजा, पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबलों रैंक के 1750 नए पद सृजित किए जांएगे।


 मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत किये जाएंगे।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्‍हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चौखुटिया में 1.29 लाख रुपए की चरस पकड़ी -दो स्कूटी सवार गिरफ्तार


डीजीपी अशोक कुमार ने निर्णय पर खुशी जताते हुए सीएम का शुक्रिया अदा किया है।  उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जांच के लिए नए विवेचक उपलब्ध होने से केस की विवेचना की गुणवत्ता में सुधार आएगा। मुझे उम्मीद है कि इस निर्णय से सभी कॉन्स्टेबल कम से कम एडिशनल एसआई के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119