स्वास्थ्य विभाग ने कई क्लिीनिकों में मारा छापा -कई क्लिीनिक कराये बंद  

खबर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम ने एसीएमओ के नेतृत्व में लालकुआं, बिंदुखत्ता, और हल्दूचौड़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कई निजी क्लिीनिकों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाते हुए उन्हें बंद करा दिया। कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। छापामार टीम ने ओमकार क्लिीनिक, पंत डेंटल क्लिीनिक, मुनालाल बहेड़ी वाले, आरोग्य लैब, डॉ. राजा राम फिजियोथेपिस्ट सेंटर, डॉ. चंद्रा क्लीनिक हल्दूचौड़ में छापा मारा।

जिसमें ओमकार क्लिीनिक, पंत डेंटल क्लिीनिक, मुना लाल बहेड़ी वाले लालकुंआ के क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाये जाने पर 50-50 हजार का चालान काटकर क्लिीनिक को मौके पर बन्द कर दिए। डॉ. चन्द्रा  क्लिीनिक हल्दूचौड़ का 10 हजार रुपये का चालान काटा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों का वैश्विक कम्पनियों में लगातार बढ़ते हुये पैकेज में चयन

सभी क्लीनिकों को तीन दिवस का समय दिया गया, जिन्हें हिदायत दी गई कि वह पूर्ण प्रपत्र के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हों। डॉ. राजा राम फिजियोथेरिपिस्ट व आरोग्य लैब को चेतावनी दी कि क्लीनिक पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें। निरीक्षण दल में डॉ. चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. लव पांडे चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग से  डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119