स्वास्थ्य मंत्री ने हल्द्वानी में किया पैथलैब का शुभारंभ

हल्द्वानी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को डीएनबी कॉम्प्लेक्स, मुखानी में रविवार को डॉ. उषा पैथलैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. नीलांबर भट्ट ने बताया कि इस पैथलैब का उद्देश्य आमजन को उच्च गुणवत्ता की जांच सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. उषा भट्ट, हाल ही में एसएस जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी से सेवानिवृत्त हुई हैं। वह अपने अनुभव और सेवाभाव से अब समाज के प्रति और अधिक योगदान देने के लिए तत्पर हैं। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू, एनएचएम उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, तरुण बंसल, मदन फर्तयाल, प्रदीप बिष्ट, राहुल झींगरन, एपी बाजपेई, डॉ. पीसी फुलेरिया, डॉ. धीरेन्द्र बनकोटी, डॉ. संजय सिंह, सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र पंत, डॉ. अनवर, डॉ. सुबोध गुरुरानी, डॉ. उपेंद्र ओली, डॉ. कुसुम ओली आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com