उप जिला चिकित्सालय में निलम्बित स्वास्थ्य कर्मी ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

रुद्रपुर। उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में निलंबित नर्सिंग अधिकारी द्वारा तोड़फोड़ और हंगामा करने का मामला सामने आया है। विगत देर रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी प्रमोद थापा ने तीन सितंबर की रात लगभग 8:45 बजे ड्यूटी कक्ष में तोड़फोड़ की।
इस दौरान उन्होंने अस्पतालकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए कपड़े उतार दिए और अभद्रता की। तोड़फोड़ में ड्यूटी कक्ष का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। अधीक्षक के अनुसार आरोपी अधिकारी पूर्व में भी शराब पीकर अभद्रता और गाली-गलौज कर चुका है। फिलहाल वह निलंबित है और सीएमओ कार्यालय में सम्बद्ध है। डॉ. यादव ने घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पत्र भेजकर दी है। इधर पुलिस का कहना है कि शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सितारगंज अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर पहले भी विवाद खड़े हो चुके हैं। हाल ही में मरीज को लेकर हुए विवाद में अस्पताल प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था। लेकिन बुधवार की घटना में तोड़फोड़ और अभद्रता के बावजूद सरकारी कार्य में बाधा का जिक्र न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com