दिल दहला देने वाली खबर:-महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है महिला का 2 साल पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के राजस्व क्षेत्र दारासौं के हिमरौल गांव निवासी 22 वर्षीय जसपाल की दो साल पहले काजल (21) के साथ प्रेम विवाह हुआ था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट की रामलीला में रावण का वध, भगवान विष्णु के विराट रूप का हुआ भव्य मंचन

काजल का मायका टिहरी जिले के कंडीसौड़ में है। जसपाल गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  घास काटते समय खाई में गिरी महिला, मौत से गांव में मातम

सोमवार की शाम को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ
विवाद इतना बढ़ गया कि काजल ने पति जसपाल के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे जसपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्विफ्ट कार से 54.378 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसलीदार जगेंद्र चौहान दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे राजस्व पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119