हिलदाना कंपनी पहाड़ में रोजगार देने में होगी मददगार

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित ‘हिलदाना’ रियल स्पाइस एंड फूड्स कंपनी का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा समारोहपूर्वक किया गया। कम्पनी की प्रबंध निदेशक माया फर्त्याल ने बताया कि, वर्तमान में उनकी कंपनी लमगड़ा निकट डोल आश्रम से संचालित हो रही है तथा उच्च गुणवत्ता युक्त मसाले, मिर्च, धनिया, हल्दी, गर्म मसाला,मीट मसाला खड़ा मसाला,सूखे मेवे,बेसन,आटा आदि उत्पाद बाजार में उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका लक्ष्य अगले दो वर्षों में उच्च गुणवत्ता वाले 40 उत्पाद बाजार में लाने का है जो पूरी तरह शुद्ध और उच्च मानकों पर आधारित होंगे। भविष्य में हिलदाना स्थानीय काश्तकारों से जैविक उत्पाद खरीदकर उनको बाजार में उपलब्ध कराने का काम भी करेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘हिलदाना’ कंपनी पहाड़ में रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। कम्पनी उद्घाटन के इस मौके पर सुन्दर सिंह फर्त्याल, हरीश सिंह सिजवाली,दीवान सतवाल, कल्याणिका आश्रम के गोपाल दास मनोज रावत,मदन सिंह रावत,ग्राम प्रधान डोल चतुर सिंह फर्त्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कनरा दिनेश बोरा ,पान सिंह बोरा, भुवन चंद्र पांडेय,रमेश बिष्ट ,सुनील पांडेय,दयाल पांडेय व विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119