चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू-डीजीसीए ने सुरक्षा मानकों के साथ दी हरी झंडी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


देहरादून। चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की मंजूरी के बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं एक बार फिर 15-16 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई हैं। मानसून के कारण अस्थायी रूप से रोकी गई इन सेवाओं को अब कड़े सुरक्षा मानकों और नए दिशा-निर्देशों के तहत दोबारा शुरू किया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठकों और निरीक्षणों के बाद डीजीसीए ने हेलीपैड, ऑपरेटरों और पायलटों की तैयारियों की गहन जांच की। इसके बाद हेलीकॉप्टर संचालन को हरी झंडी दी गई। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ब्याज पर अवैध रूप से पैसा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

चारधाम यात्रा के लिए दो तरह की सेवाएं संचालित की जाएंगी:

देहरादून (सहस्त्रधारा) से चार्टर सेवाएं – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ तक

गुप्तकाशी/फाटा/सीतापुर से शटल सेवाएं – केवल केदारनाथ हेलीपैड तक

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शीशमहल कांड : सुप्रीम कोर्ट से आरोपियों को बरी किए जाने पर सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका

कुल 13 हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को सेवा संचालन की अनुमति दी गई है, जिसमें 6 शटल और 7 चार्टर सेवा ऑपरेटर शामिल हैं।

डीजीसीए ने सुरक्षा को लेकर कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

हेलीकॉप्टरों का भार और संतुलन सीमा के भीतर होना अनिवार्य

उन्नत नेविगेशन और संचार उपकरणों का अनिवार्य उपयोग

पायलटों को मौसम की रियल-टाइम जानकारी देने के लिए समर्पित सूचना प्रणाली

सभी ऑपरेटरों और हेलीपैड की साइट ऑडिट और निरीक्षण

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी मीणा के निर्देश पर ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीड पर लगाम -26 चालक गिरफ्तार, 34 वाहन सीज, ओवर स्पीड में लगाम 38 चालकों पर कार्यवाही, 9 डीएल निरस्तीकरण

इससे पहले मई-जून 2025 में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को देखते हुए, DGCA, AAI, IMD और यूकाडा ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समन्वय किया है। इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मौसम विज्ञान अधिकारी और नियंत्रण कक्षों में प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती जैसे उपाय शामिल हैं।

चारधाम यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119