हिंदी पत्रकारिता दिवस : राष्ट्र हित में पत्रकारों की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन
हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट की जनपद नैनीताल एवं लालकुआं नगर इकाई की ओर से नवीन मंडी स्थित सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मानंद खोलिया व राजकुमार केसरवानी रहे। जनपद नैनीताल की जिलाध्यक्ष दया जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राष्ट्र हित में पत्रकारों की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पांडे ने पत्रकारिता दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 30 मई का दिन भारत में पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में आज ही के दिन उदन्त मार्तण्ड नाम से हिंदी का पहला समाचार पत्र छपा था। इसी वजह से इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा के इस साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत की थी। यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, समाज को आइना दिखाने का काम पत्रकार करते हैं। पत्रकारिता में देश और समाज के मुद्दों, घटनाओं और समाचारों को देशभर के लोगों तक पहुंचाया जाता है और उन्हें अवगत कराने की कोशिश की जाती है। पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। यूनियन के कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही लोकतंत्र को मजबूत करती है। इसलिए हमें निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मानंद खोलिया व राजकुमार केसरवानी एवं लाल कुआं नगर अध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दया जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मानन्द खोलिया, राजकुमार केशरवानी, महासचिव पूरन रुवाली ईश्वरी दत्त भट्ट, नगर अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, अरशद अली, पंकज पांडे, राजेश सिंह आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com