पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर ढेर -आरोपी पर दर्ज थे 25 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कपूरपुर इलाके में रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हसीन मारा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी गोकशी की योजना बना रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में हसीन को गोली लगी और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे थाना कपूरपुर क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई। कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
मुठभेड़ में घायल अपराधी को धुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे रामा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान संभल जिले के अशमोली थाना क्षेत्र के मनोटा गांव निवासी हसीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ 25 से 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। हसीन की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल में रेड अलर्ट, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान शुरू