अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ दिनेशपुर का युवक पकड़ा
रुद्रपुर। पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़े सफलता मिले हैं। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया मंगलवार की शाम पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को गश्त कर रही थी। इसी दौरान जगदीशपुर तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने उसकी हरकत को देखकर उसे पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अवैध रूप से रखे गए आज लाए के बाद पुलिस उसे थाने में ले आई पूछताछ में उसका नाम दिनेशपुर वार्ड नंबर 4 निवासी इंद्रजीत मंडल बताया। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 03/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

जिला अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त -हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
चौकी उपद्रव प्रकरण: लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित