अल्मोड़ा-भैसियाछाना विकास खंड के रीठागाड पट्टी के कनारीछीना महिला संगठन की होली-

खबर शेयर करें

रीठागाड पट्टी का ये मां भगवती मंदिर अल्मोड़ा व बागेश्वर के सीमांत एरिया रीम में है यह भगवती मंदिर में रीठागाड पट्टी के तीन चार गांवों की मात्र शक्ति होली पावन पर्व को अपनी पुरानी परम्परा झोडा चांचरी के द्धारा बिधिवत ढंग से मनाती हैं।


पांच दिवसीय होली कार्यक्रम के बाद ये मंदिर में छैरणी के दिन सभी महिलाए एकटठा होकर छोडा चांचरी के साथ होली समापन समारोह करती है।छैरणी के अगले दिन में तीन चार गांवों की महिलाओं के द्धारा मां भगवती मंदिर रीमागडा में एक भंडारा किया जाता है इस भंडारे सभी गांवों वालों भोजन कराया जाता है और अपने अपने रिश्तेदार लोगों को भी होली भंडारा में प्रसाद ग्रहण केलिए आमंत्रित किया जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा


रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया वैसे भी रीठागाड क्षेत्र स्वगीर्य मोहन सिंह रीठागाडी लोककलाकार व सवग्रीय लोकलाकार प्रताप सिंह के नाम जाना जाता है।ये दोनों कुमाऊं मंडल के अद्भुत लोक कलाकार माने जाते थे।आज भी ऐसे लोकप्रिय कलाकारो की उजह से रीठागाड क्षेत्र को रंगीली रीठागाड के तौर पर जाना जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119