अल्मोड़ा के बैठकी होली के कलाकारों को किया गया सम्मानित-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

स्व. मोहन उप्रेती की 25 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया कार्यक्रम-

अल्मोड़ा 8 जून: लोक कलाकार और संगीतकार स्व. मोहन उप्रेती की 25 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को पालिका सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा नगर के बैठकी होली परंपरा केगायकों और संस्थाओं और इस परंपरा के प्रचार प्रसार में लगे लोगों को सम्मानित किया गया।
पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत शास्त्रीय रागों पर आधारित कुमाऊंनी बैठकी होली से किया गया। कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी और पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने भी बतौर अतिथि भाग लिया और अल्मोड़ा की इस संस्कृति को बचाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात पर जोर दिया। जिसके बाद वरिष्ठ होली गायक दिनेश चंद्र पांडे ने राग श्याम कल्याण में होली कोठे से उतरी अगनुआ पर, निर्मल पंत ने राग सिंदुरा में ताल धमार में शिव संग नाचत बेताल डम डमरू, धीरेंद्र बहादुर ने राग काफी में ऐसी करत बरजोरी कान्हा मोरी बइया मरोरि, चंद्रशेखर पांडे ने राग पीलू में नदिया किनारे मोरा गांव आजा सांवरिया, दीप चंद्र जोशी ने राग मधुमास में श्याम से लगे मोरे नयन होली गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा राजेश कुमार त्रिपाठी, शिवराज साह, धीरेंद्र बहादुर, राजेश कुमार त्रिपाठी, चंद्रशेखर पांडे , दीप जोशी ,हरीश कांडपाल, धरनीधर पांडे, दिनेश चंद्र जोशी, अशोक कुमार पांडेय ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

वर्ष 2021 के कला संरक्षण सम्मान से श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब, नवयुवक कला केंद्र, महिला कल्याण संस्था,दिनेश चंद्र पांडे, राघव पंत को सम्मानित किया गया। जबकि संस्था के अध्यक्ष हेमंत जोशी ने सभी अतिथियों को स्वागत किया।
इस मौके पर नमिता टम्टा, हर्षिता तिवारी ,तनुजा राणा, कमल पांडे ,भोली पंत, मीता उपाध्याय, मीरा जोशी , महेश पांडे ,राज नंदनी, रितिका ,आरुषि ,दिया, राजेंदर नयाल, लीला पांडेय, डा.दीपा जोशी, प्रकाश पांडेय, जगदीश जोशी व महिला कल्याण संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119