विदेशी महिला ने दून मिलने आने का झांसा देकर कैसे ठगे 2.70 लाख, पढ़े

खबर शेयर करें


देहरादून। विदेशी महिला बन साइबर ठग ने मिलने आने का झांसा देकर दून निवासी व्यक्ति से 2.70 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर दीपक सिंह पंवार निवासी जागृति विहार ने तहरीर दी। बताया कि ड्रेन राय अडारा नाम की महिला का उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया। दोनों में बातचीत होने लगी। एक दिन झांसा दिया कि वह उससे मिलने भारत आना चाहती है। महिला ने एक दिन पीड़ित को अपना फ्लाइट का टिकट भेजा। बीते 16 सितंबर को उसने पीड़ित से बात की। कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है।

एक घंटे बाद एक अनजान नंबर से पीड़ित को फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय कस्टम अधिकारी लोकेश कुमार के रूप में दिया। कहा कि उसकी दोस्त ड्रेन राय अडारा भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ी गई है। छोड़ने का झांसा देकर तीन लाख रुपये मांगे। पीड़ित के पास 2.70 लाख रुपये थे। जो उसने उक्त व्यक्ति के बताए खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद पीड़ित ने लोकेश कुमार और ड्रेन राय के नंबर पर फोन किया। उस दिन से दोनों नंबर बंद आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119