रेंजर के घर में हुई लाखों की चोरी में नाबालिग गिरफ्तार, पांच लाख रुपये के गहने, 50 हजार नगदी और 101 अमेरिकी डालर किए थे चोरी
देहरादून। रेंजर के बंद घर से लाखों रुपये की चोरी में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने नाबालिग पकड़ा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 10 नवंबर को एमके बहुखंडी के घर का दरवाजा तोड़कर पांच लाख रुपये के गहने, 50 हजार नगदी और 101 अमेरिकी डालर चोरी कर लिए गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी चोरी के दौरान घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गया था। उससे पूछताछ में पता कि उसकी मां पूर्व में रेंजर के घर में काम करती थी। वारदात के वक्त रेंजर की कोठी में प्रथम तल खाली थी। नीचे के तल पर रेंजर की बहन का परिवार मौजूद था। उन्हें वारदात का पता नहीं लगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com