पति ने जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम -दहेज प्रताड़ना का मामला

हरिद्वार। दहेज को लेकर चल रही प्रताड़ना एक विवाहिता की जान ले गई। पीड़िता ने 80 प्रतिशत तक झुलसने के बाद एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामला हरिद्वार जनपद का है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता भारती की शादी कुछ वर्ष पूर्व हरिद्वार निवासी युवक से हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर भारती को प्रताड़ित कर रहा था। बताया जा रहा है कि शादी के समय तय कुछ सामान ससुराल पक्ष की ओर से कराया गया था, जिस पर बाद में उन्होंने मुकरने का आरोप है।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर भारती ने एक दिन अपने परिजनों को फोन कर घर बुलाया। उसी दौरान ससुराल से सूचना मिली कि भारती को उसके पति ने आग लगा दी है। गंभीर अवस्था में उसे पहले हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, वह 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी और बचने की संभावना बहुत कम थी।
गुरुवार को इलाज के दौरान भारती ने दम तोड़ दिया। उसका मायका देहरादून जनपद के डोईवाला क्षेत्र में है। विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com