यदि सड़क में खड़ी मिली स्कूल बसें तो होगी कार्रवाई : डीएम वंदना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक जुलाई से नैनीताल रोड और बरेली रोड पर स्थित स्कूलों की बसें यदि सड़क में खड़ी हुई मिलती हैं तो प्रशासन चालान करने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई करेगा। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सीओ ट्रैफिक, इंस्पेक्टर ट्रैफिक, एआरटीओ और 12 स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि नैनीताल रोड और बरेली रोड में स्कूलों के बाहर खड़ी स्कूली बसों, अभिभावकों के वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने स्कूलों को निर्देशित किया कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने से पूर्व अपने स्कूल के ग्राउंड में पार्किंग की उचित व्यवस्था करेंगे तथा एक सप्ताह के अंदर स्कूल के अंदर पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थान की फोटोग्राफ के साथ आख्या इस कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूल अपने स्कूल से संबंधित वाहनों की व्यवस्था स्वयं करें। एक जुलाई से स्कूल से बाहर खड़े होने वाले वाहनों पर चालान और सीज आदि की कार्रवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य बरेली रोड और नैनीताल रोड पर उत्पन्न हो रही जाम की स्थिति को नियंत्रण करना और कुमाउं के द्वार हल्द्वानी को जाम से मुक्त कराना है। बैठक में तमाम स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119