मोटाहल्दू में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दुकानदार रंगे हाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की छापेमारी में मोटाहल्दू चौराहे पर पकड़ा गया रिफिलिंग का अवैध धंधा, घरेलू गैस सिलेंडर और उपकरण जब्त

मोटाहल्दू (नैनीताल)। गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए एक दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत के नेतृत्व में की गई छापेमारी में घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते हुए दुकानदार को पकड़ा गया। यह कार्रवाई मोटाहल्दू चौराहे पर स्थित जायसवाल टायर एंड सर्विस सेंटर में की गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत को सूचना मिली कि मोटाहल्दू चौराहे पर स्थित उक्त टायर सर्विस सेंटर में लंबे समय से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पूर्ति विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छापा मारा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा का पुतला फूंका

छापेमारी के दौरान टीम ने देखा कि दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग कर रहा था, जो कि न केवल अवैध है बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है। टीम ने मौके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर, छोटे सिलेंडर, गैस ट्रांसफर करने वाले उपकरण और पाइप जब्त किए।

सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज, आरोपी पुलिस के हवाले

पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दुकानदार प्रहलाद जायसवाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की सख्त धाराओं के तहत मुकदमा लालकुआं कोतवाली में दर्ज किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मालरोड भू-धसाव का स्थायी समाधान होगा : आयुक्त रावत

अवैध रिफिलिंग पर चलेगा अभियान: पूर्ति निरीक्षक

इस संबंध में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक और अवैध कार्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे आसपास के लोगों की जान को भी खतरा होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि विभाग को लालकुआं क्षेत्र में ऐसे और भी स्थानों की जानकारी मिली है, जहां अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही है। इन सभी स्थानों पर जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पीएम मोदी का महिलाओं को तोहफा, एक महीने तक मिलेंगी ये मुफ्त सुविधाएं

स्थानीय जनता में भी दिखी नाराजगी

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खतरनाक अवैध धंधों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से यह एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

लालकुआं में अवैध गैस रिफिलिंग की यह घटना यह दर्शाती है कि किस प्रकार से कुछ लोग बिना किसी भय के खतरनाक और गैरकानूनी कामों में लिप्त हैं। पूर्ति विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी गंभीरता से आगे की कार्रवाई करता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119