अवैध खनन निरोधक दल के डीएम होंगे अध्यक्ष

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिले में अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिला अवैध खनन निरोधक दल के नाम से गठित कमेटी के अध्यक्ष डीएम होंगे। शनिवार को आदेश जारी करते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दल का गठन किया गया है।

छह सदस्यीय दल में एसएसपी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला खान अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, मयंक तिवारी निवासी बैलपड़ाव सदस्य वाइल्ड लाइफ बोर्ड सदस्य होंगे। इसी तरह परगना स्तर पर एसडीएम को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसमें संबंधित क्षेत्र के सीओ, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खान निरीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और खनन क्षेत्र के ग्राम प्रधान सदस्य होंगे। इनके ऊपर अवैध खनन पर रोकथाम की जिम्मेदारी होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119