हल्द्वानी सुशीला तिवारी में आयुष्मान कार्ड हो रहे हैं सफेद हाथी साबित

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

हल्द्वानी । पिछले एक हफ्ते से आयुष्मान साँफ्टवेयर में बायोमेट्रिक्स एथरेन्टिफिकेशन मांगे जाने के कारण आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मरीजों की भर्ती डा0शुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में नही हो पा रही हैं, और न ही मरीजों का कार्ड उक्त तकनीकी समस्या के कारण अस्पताल से हटाया जा सका है, जिससे सैकड़ों मरीजों के तिमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही अत्यन्त गरीब मरीजों के आगे धन की कमी आडे़ आ गयी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नानी के घर जाने की कहकर निकली किशोरी लापता

हल्द्वानी से रिफर मरीज रिषिकैश एम्स मे आयुष्मान योजना के भरोशे काफी दिक्कतों में फसे पडे़ है,बार – बार फौन से योजना का लाभ लैने के लिए कर्मचारियों सै मिन्नतें कर रहे है, लेकिन वे बेचारे भी लाचार है। आयुष्मान योजना से सम्बन्धित कर्मचारी अपनी ड्यूटी कै समय से अतिरिक्त समय रात को भी सेवाएं दै रहे हैं, लेकिन परिणाम जीरो है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से साँफ्टवेयर में गड़बड़ी चल रही है।आज एसटीएच के मैडिकल कालेज के प्रिसींपल डा0अरूण जोशी ने सम्बधित सूचना देहरादून को भेज दी है। तीमारदारों ने शासन प्रशासन व संबंधित विभाग से आयुष्मान कार्ड के साँफ्टवेयर की गड़बडी को तुरन्त ठीक करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119