कलयुग में सच्चे मन से नाम जपने से होती है भगवान की प्राप्ति,-भागवत कथा में महिला भक्तों की भीड़
कविता रावल
विश्व प्रसिद्ध गंगोलीहाट के महाकाली मंदिर के रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। श्री फटक शीला ज्योतिष एवं साधना केंद्र हल्द्वानी की ओर से कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य नरेश चंद्र शास्त्री ने भक्तों को कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि कलयुग में सच्चे मन से नाम जपने से ही भगवान की प्राप्ति होती है। गुरुवार को कथा व्यास ने माखन चोरी, महारास लीला , भगवान श्री कृष्ण व रुकमणि विवाह की कथा विस्तार से सुनाई । कथा के दौरान महिला भक्तों ने श्री कृष्ण के संगीत मयी भजनों में मंत्र मुग्ध होकर नृत्य किया और सामूहिक भजन भी गाए।
भजन टीम में संगत देने वाले हल्द्वानी के ही वाद्य कलाकार आए हैं जिनमे पैड में मुकेश पंत , पीआनो में अरुण जोशी और ढोलक में सागर जोशी संगत दे रहे हैं यज्ञाचार्य ललित मोहन शास्त्री, नित्य भागवत पाठ में सुरेंद्र जोशी , भुवन चंद्र जोशी आदि सहयोग कर रहे हैं । कथा में भारी संख्या में भक्त प्रतिदिन कथा श्रवण को पहुंच रहे हैं। रात को नित्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है। मुख्य यजमान जमुना दत्त भंडारी ने सभी भक्तों से कथा श्रवण करने की अपील की है।कथा का महा भंडारा शनिवार 13 जुलाई को होगा ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com