महावीर रामलीला में भगवान राम ने किया रामेश्वरम में सेतु का निर्माण

खबर शेयर करें

कविता रावल।

गंगोलीहाट। महावीर रामलीला कमेटी चामाचौड़ा में नवम संध्या के अवसर पर भगवान राम द्वारा रामेश्वरम मैं रामसेतु का निर्माण, के साथ की ।

युवराज अंगद को शांति बनाकर भेजना, अंगद रावण संवाद, अंगद द्वारा रावण रावण के चार किरीट ( शिर) प्रभु राम की शरण में देना, प्रभु राम सेना द्वारा युद्ध की घोषणा, लक्ष्मण का सेनापति बनना, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगना, राम जी का विलाप, हनुमान द्वारा सुषेन वैद्य को लाना, हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना लक्ष्मण का मूर्छा से जागना, रावण द्वारा कुंभकरण को जगाकर युद्ध में भेजना, भगवान राम द्वारा कुंभकर्ण का उद्धार, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध, मेघनाद का यज्ञ करना, राम सेना द्वारा यज्ञ भंग, लक्ष्मण द्वारा मेघनाद वध का चित्रण किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य आन्दोलन की अवधारणा के अनुरूप नहीं हो पाया राज्य का विकास

आज के मुख्य अतिथि संजय गैरोला सहायक अध्यापक, रा ऊ मा वि चामाचौडा , विशिष्ट अतिथि हेमंत कोठारी सहा अध्यापक, दीवान आगरी ग्राम पंचायत आधिकारी रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119