माओवादी पुलिस रिमांड में-भाष्कर से पुलिस ने की पूछताछ –

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 25 सितंबर : माओवादी भाष्कर पांडे को पुलिस रिमांड में लिए जाने के बाद शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। भाष्कर को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 13 सितंबर को पेटशाल में हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज के पास पैदल रास्ते से गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच रानीखेत के सीओ तपेश कुमार को सौंपी गई थी। तपेश कुमार ने सीजेएम कोर्ट में भाष्कर को रिमांड में लेने के लिए आवेदन किया था।

जिसके बाद शुक्रवार को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से अल्मोड़ा कोतवाली में भाष्कर पांडे से पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने भाष्कर से बरामद पेन ड्राइव में मिले दस्तावेजों समेत उनकी अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर है। रविवार को भी भाष्कर पुलिस रिमांड में रहेगा और उसके पूछताछ कर महत्वपूर्ण सुराग पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रेमी के साथ घरेलू नौकरानी गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119