नैनीताल हाईवे में भूस्खलन की चपेट में आई स्कूटी, सवार घायल-
उत्तराखंड में नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में सवेरे 9:30 बजे डोलमार और दो गांव के बीच भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग में भारी संख्या में मलबा और बोल्डर आने से चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग बन्द हो गया जिसे लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा खोल दिया गया।
नैनीताल को हल्द्वानी से जोड़ने वाले मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पर आज सवेरे भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डरों के साथ मलुवा आ गया, जिससे सड़क बाधित हो गई। मार्ग में दोनों तरफ से वाहनों का तांता लग गया। राहगीरों ने हल्के फुल्के पत्थरों को हटाकर दो पहिया वाहन निकालने का रास्ता बनाया और दोपहिया चालकों को आरपार कराया। मलुवे के अचानक सड़क पर आने से मार्ग में गुजर रही एक स्कूटी भी श्रतिग्रस्त हो गई।
स्कूटी चालक के हल्की चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। प्रशासन, पुलिस और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिलकर सड़क को जे.सी.बी.मशीन की मदद से खोल दिया। सड़क में दोबारा ट्रैफिक सुचारू हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com