घरेलू गैस सिलेन्डर मूल्यवृद्धि एवं महंगाई के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला-
शिवेन्द्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। कांग्रेसजनों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय एवं नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेण्डर मूल्यवृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में स्थानीय चौहानपाटा में मोदी सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में देश एवं प्रदेश की मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई का कीर्तिमान स्थापित करते हुए काफी समय पहले ही घरेलू गैस सिलेन्डर का मूल्य एक हजार रूपये के पार पहुंचा दिया था।विगत दिवस पुनः भाजपा की इस जनविरोधी सरकार में घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर का मूल्य पचास रूपये बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बैठे नुमाइंदों को मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता के दुःख/तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं है।
जनता भाजपा की सरकार के लिए मात्र वोट बैंक है।चुनाव आते ही भाजपा एवं इसके नुमाइंदे जनता को मुंगेरीलाल के सपने दिखाते हैं और सत्ता में आसीन होने के बाद ये ही भाजपा सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले इतना दबा देती है कि जनता को इनके द्वारा दिखाए गये वे स्वप्न चकनाचूर हो जाते हैं।कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस,अनाज से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुएं दाल,आटा,तेल,सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी हैं कि मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए अपने बच्चों का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वयं अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है और वर्तमान महंगाई से मुंह मोड़े हुए है।बजाय इसके की कोई ठोस नीति बनाकर महंगाई को कम किया जाए ये सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई को आकाश पर पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुशता की सारी हदें पार कर रही है।लेकिन भाजपा सरकार ये कतई ना सोचे कि वो अपनी मनमानी करती रहेगी और कोई कुछ नहीं कहेगा।उन्होंने कहा कि जनहित में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के मनमाने फैसलों,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आवाज बुलन्द करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अविलम्ब घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़े मूल्य वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,पी सी सी सदस्य भूपेन्द्र भोज,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,प्रदेश सचिव गोपाल चौहान,दीवान सतवाल,दीवान सतवाल,राधा बिष्ट,रमेश बिष्ट,मोहन राम,सुरेन्द्र राम,राबिन भण्डारी,रमेश नेगी,महेश चन्द्र आर्या,चन्दन बोरा,गोपाल मेहरा, एनडी पाण्डे, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी,नरेन्द्र कुमार,ललित सतवाल,शरद साह सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com