पिथौरागढ़ में ओमिक्रोन ने दी दस्तक- एक व्यक्ति संक्रमित-


पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। पूर्व में संक्रमित मिला एक व्यक्ति जीनोम सीक्वेसिंग जांच के बाद ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है। लेकिन ओमीक्रोन का मामला मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है वहीं सीमांत के लोगों में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नगर से लगे एक गांव में बीते 25 दिसंबर को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।
बाद में संक्रमित का सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए भेजा गया। बीते देर शाम देहरादून से रिपोर्ट आई है, जिसमें व्यक्ति के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बीते कुछ दिनों में सीमांत क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैला है। जानकारी के मुताबिक ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति खटीमा से जिला मुख्यालय पहुंचा है। इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में भी आया होगा। ऐसे में अगर अन्य लोगों की भी जीनोम सीक्वेसिंग हुई तो ओमीक्रोनके और भी मामले सामने आ सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com