सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत भगोरा व्याल पाटा से बाजार की ओर बन रही सड़क के विरोध में ग्रामीणों के स्वर मुखर हो गए हैं गुरुवार को पठक्यूड़ा वार्ड के ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में पठक्यूड़ा व बाजार वार्ड के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि बिना काश्तकारों वह भू स्वामियों की सहमति के उक्त सड़क का निर्माण न करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के सर्वे का कार्य किया गया है।
सड़क बनने से काश्तकारों की भूमि व आवासीय मकानों को नुकसान होगा वही ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि उक्त भूमि श्रेणी 1 क की है और उसमें लोगों के आवासी मकान बने हुए हैं सड़क का निर्माण बिना काश्तकारों की सहमति के किसी भी हाल में नहीं किया जाए । ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में राजेंद्र पाठक, भगवत सिंह बिष्ट, घनश्याम साह ,गोविंद सिंह बिष्ट, भगवत लाल चौधरी ,मोहनलाल चौधरी ,गंगा प्रसाद पंत ,बबलू पांडे, जीवन पांडे ,गौरव शाह ,गिरीश शाह, आनंद पांडे ,ललित मोहन उप्रेती , गिरीश शाह , शंकर लाल चौधरी, विजय वर्मा उर्फ मोनू शामिल थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com