पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

धारदार हथियारों सहित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों के साथ महिला भिड़ गई।?बेशक तीनों लुटेरों ने महिला से सोने के जेवर नगदी लूट ली थी लेकिन जब उन्होंने महिला की 3 साल की बच्ची की गर्दन पर तलवार रख दी तो मां से यह सहन नहीं हुआ और वह लुटेरों से भिड़ गई।?मां के साहस के आगे तीनों लुटेरों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।?यह सारी वारदात दसूहा के कंडी इलाके में पड़ती कंडी कनाल नहर की है जहां लुटेरे पहले से घात लगाकर बैठे थे।यहां पर स्कूटी से महिला, उसकी बेटी और बच्ची की नानी जा रहे थे। इस संबंध में डीएसपी जगदीश राज ने बताया कि उक्त मामले में शिकायत दर्ज हुई है।


पीडि़ता के बयान दर्ज करके अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश हेतु टीमें भी गठित की जा चुकी हैं आरोपियों को जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। लूट का शिकार गांव बडला निवासी ऋतंभरा कुमारी ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे के करीब वह अपनी 3 साल की बेटी और मां के साथ स्कूटी पर सवार होकर दसूहा शहर से गांव बडला वापस जा रही थी। कंडी कनाल नहर के नजदीक पड़ते तालाब के पास पहुंचीं तो सडक़ किनारे मोटरसाइकल पर तीन लोग खड़े थे। जैसे ही हम उनके नजदीक से गुजरने लगे तो उन्होंने रास्ता रोक लिया और बड़ी सी तलवार से स्कूटी पर हमला कर दिया। लुटेरों ने ऋतंभरा कुमारी की मां और उनके कानों में पहनी बालियां और सोने की अंगूठियां झपट लीं। इसके बाद उन तीनों लुटेरों ने पैसे की डिमांड की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रविवार देर रात खैरना बेतालघाट रोड पर पिकअप खाई में गिरी दो की मौत

जब ऋतंभरा ने कहा कि उनके पास सिर्फ 50 रुपए हैं तो उनमें से एक लुटेरे को गुस्सा आ गया और उस लुटेरे ने ऋतंभरा की तीन साल की बेटी की गर्दन पर तलवार रखकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब लुटेरों ने छोटी बच्ची को मारने की धमकी दी तो मां को गुस्सा आ गया और वे लुटेरों से भिड़ गई। इतने में लुटेरे घबरा गए।?इसी दौरान वारदात वाली जगह से गांव का एक अन्य व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर गुजर रहा था जहां लुटेरों ने उस पर भी तलवार से हमला किया।?ऋतंभरा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया इस कारण तीनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119