विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों को बगैर सूचना दिये ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने पहुंचे श्मशान घाट, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों को बगैर सूचना दिये ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे। मृतका का आधार कार्ड न होने और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर श्मशान घाट के प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कटोराताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर की टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र के हरगनिया कालोनी निवासी सोनी (25 वर्ष) पत्नी मनोज कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वाले मायके पक्ष के लोगों को बगैर सूचना दिये रविवार देर सायं शव का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। मृतका का आधार कार्ड न होने के कारण श्मशान घाट प्रबंधन ने शव के दाह संस्कार के लिए मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि विवाहिता की दो साल पहले शादी हुई थी। एसआई मनोज जोशी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी इस मामले में मायके वालों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com