तहसील भिकियासैण में जैनल रोड व पटवारी क्षेत्र सिनौडा़ के कई गांव विद्युत आपूर्ति से रहे परेशान

Ad
खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैण सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते कई मोटर मार्ग अवरूद्ध हुए, जिन्हें जेसीबी की मदद से तुरन्त ठीक किया गया। भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण भिकियासैंण- जैनल मोटर मार्ग पर भूस्खलन से काफी मलवा और पत्थर सड़क पर आ जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क निर्माण के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत

जिससे भिकियासैंण की तरफ से मरीज को लेने आ रही एक एम्बुलेन्स सड़क बाधित होने के कारण फँस गयी, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी स्वयं पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर पुलिस बल के साथ पत्थरों को हटाकर फँसी एम्बुलेन्स को निकाला गया। तत्पश्चात जेसीबी को मौके पर मगाकर सड़क मार्ग पर आये बड़े-बडे पत्थरों व मलवा को हटवाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस' के उपलक्ष्य में किया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान


वहीं पटवारी क्षेत्र सिनौडा के अन्तर्गत कई में विद्युत सप्लाई दो दिनों से बन्द है, जिससे ग्राम सोली, धारीगांव, नौघरिया, राजगांव, धनोली, तिरमोली, चनाली, पुसैला आदि शामिल रहे, लगातार बिजली की सप्लाई से क्षेत्रवासी काफी परेशान रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119