सेना के ट्रक व बस की भिड़ंत में लोहाघाट के डूंगरी के सूबेदार शहीद
-शहीद का आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा उनके पैतृक गांव
सूबेदार कृष्णानंद जोशी झांसी में थे तैनात
लोहाघाट। मध्य प्रदेश के भोपाल से दुखद घटना सामने आ रही है सोमवार सुबह 10:30 बजे सेना के ट्रक व बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें सेना के दो जवानों सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई शहीद जवानों में लोहाघाट ब्लॉक के डुगरी (दिगालीचोड़) के रहने वाले सूबेदार कृष्णानंद जोशी भी शामिल है जानकारी के मुताबिक सूबेदार कृष्णानंद जोशी झांसी में तैनात थे जिन्हें अग्निवीरों को ट्रेनिंग देने के लिए भोपाल भेजा गया था जहां आज सुबह यह दुर्घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी के पास सेना के ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया जिसमें सेना के दो जवानों सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई शहीद सूबेदार कृष्णानंद जोशी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव डूंगरी लाया जा रहा है जिसकी कल तक पहुंचने की संभावना है उनकी मौत से गांव व परिवार में कोहराम मचा हुआ है वह अपने परिवार के साथ झांसी में रहते थे तथा ईएमई में तैनात थे। इस दुःखद घटना मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहित पाठक, सतीश चन्द्र पांडे आदि तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com