कंडाराछीना के प्रसिद्ध छुरमल मंदिर में बैसी महायज्ञ प्रारंभ

खबर शेयर करें

कविता रावल
–भंडारी परिवार मुख्य यजमान

गंगोलीहाट के कंडाराछीना के प्रसिद्ध छुरमल देवता के भव्य मंदिर में बैसी महायज्ञ प्रारंभ हो गया हैं जिसमे प्रातः 8 बजे आरती उसके बाद देव डांगर ढोल नगाड़ों की थाप पर धूनी के चारो ओर नाचते हुए सभी देवताओं का आव्हान करते हैं। मुख्य यजमान सुरेश सिंह भंडारी,अध्यापक भीमराज भंडारी,विक्रम सिंह भंडारी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह भंडारी ग्राम खेतीगांव (ज्वाल), कंडाराछीना प्रतिदिन सुबह शाम विधि विधान से छूरमल देवता की पूजा अर्चना कर रहे है।

वही समस्त भंडारी परिवार के द्वारा महायज्ञ में प्रतिदिन शाम को भक्तो को प्रसादी वितरण की जा रही है। वही छूरमल देव मंदिर में प्रतिदिन देर रात तक बाईसी की जागा लग रही है जो रात्रि 12 बजे संपन्न होती है। इधर मुख्य यजमान अध्यापक भीमराज भंडारी ने बताया 6 नवंबर तक बाईसी महायज्ञ चलेगा। और 7 नवंबर को महायज्ञ का भंडारा आयोजित होगा जिसमे सभी श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को गैर जमानती वारंट जारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119