भीषण आग की चपेट में आई तोली की लीसा फैक्ट्री – फैक्ट्री श्रमिकों ने सूझबूझ दिखाकर बचाई जान

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा 25 जुलाई:  विकास खंड धौलादेवी के तोली में स्थित एक लीसा फैक्टी में रविवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में विकराल रूप से धारण तक लिया और वह आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में अग्निशमन विभाग को हादसे की जानकारी दी गई।  

                                  जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मनीआगर से लगे तोली क्षेत्र में गिरीश पेटशाली का लीसा कारखाना है। इसमें बिरोजा व कैमिकल प्लांट है। रविवार को कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक कैमिकल प्लांट से चिंगारी उठी और एक के बाद दूसरा प्लांट आग की चपेट में आ गया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के चारों ओर आसमान छूती आग की लपटें और धुएं का गुबार फैल गया। आनन फानन में घटना की सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद अल्मोड़ा से अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में दमकल के तीन छोटे बड़े वाहन आग बुझाने के लिए यहां पहुंचे। आसपास के लोग भी पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन विभाग के वाहनों को कई बार पानी लेने वापस जाना पड़ा। आग के कारण फैक्ट्री से लगी कई दुकानों को भी खाली करवाया गया। करीब चार पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री स्वामी गिरीश पेटशाली के अनुसार फैक्ट्री में लगी आग के कारण करीब एक करोड़ रुपये के बिरोजा और कैमिकल का नुकसान हुआ है। आग लगने से पहले ही अंदर काम कर रहे श्रमिक फैक्ट्री से बाहर निकल गए अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119