गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे में ततैयाओं ने बनाया विशाल छत्ता
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को ततैयाओ का छत्ता हटाने के लिए ज्ञापन दिया।
गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे के पास एक दुकान की छत पर जानलेवा ततैयाओ ने विशाल छत्ता बनाया हैं जिसमे दिनभर ततैया मंडराते रहते हैं। उक्त छत्ते को हटाने के लिए व्यापारियों ने जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट अनिल शुक्ला के माध्यम से पत्र भेजा हैं। व्यापारियों ने पत्र में अनुरोध किया है कि गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे के पास स्थित एक दुकान की छत पर ततैया(बरौं) ने एक भयानक छत्ता बनाया हुआ हैं जो व्यापारियों और आवाजाही करने वाले लोगो के लिए जानलेवा बना हुआ हैं। वही अभी तक कई लोग इनके काटने के शिकार होगी है और कभी भी ये ततैया किसी पर भी जानलेवा हमला कर सकते है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त छत्ते को नष्ट कर व्यापारियों व आम जनता को खतरे से बचाने के लिए कार्यवाही की जाए। इधर व्यापारियों ने डी एफ ओ पिथौरागढ़, क्षेत्रीय वन अधिकारी गंगोलीहाट,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को भी पत्र भेजा है।
इधर उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए है। वही नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ईश्वरी रावत ने कहा है कि उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया हैं जिसमे कहा गया है की यह छत्ता हटाने के लिए इनके पास कोई विशेषज्ञ नही है। मौनपालन व वन विभाग से उक्त मामले में कार्यवाही करने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र भेजा हैं। वही गंगोलीहाट वन विभाग के वन रेंजर मनोज सनवाल कहते हैं कि उनके वहा कोई भी उक्त छत्ते को हटाने के लिए विशेषज्ञ नही हैं । उक्त छत्ते को हटाने के लिए एक विभाग दूसरे विभाग पर कार्यवाही की बात कर रहा है जिससे गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे के व्यापारी रोष में है। पत्र देने वालो में व्यापारी हंसा पाठक,भगवती पंत,भगवान भंडारी,कैलाश पंत,चंद्र प्रकाश,घनश्याम शाह,सुभाष पंत,श्याम सुन्दर वर्मा,त्रिलोचन पाठक,आदि व्यापारी शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com