बहुद्देशीय शिविर में सल्ट में 230 शिकायतें हुई दर्ज-

खबर शेयर करें

     

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कयी समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण-

विधायक महेश जीना ने कयी अधिकारियों को लगाई फटकार-                                                        

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। सरकार की मंशा के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों की समस्याओं वह उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सल्ट विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड़ में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना की अध्यक्षता में हुए शिविर में कुल 230 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की गई, जिसमें अधिकांश शिकायतें विद्युत, पेयजल, सड़क, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों से संबंधित थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें रही जिसमें बिल ज्यादा आने क्षतिग्रस्त पोल व विद्युत तारों के संबंध में रही। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि विकासखण्ड सल्ट की सभी न्याय पंचायतों में शिविर लगाए जिसमें लोगों की बिजली के सम्बन्ध में शिकायतों का निस्तारण करें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार व सूचना जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिए। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 107 दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये गये, 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 23 सहायक उपकरण वितरित किये गये, 41 वृद्वावस्था प्रमाण-पत्र, 10 विधवा प्रमाण-पत्र, 12 दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये गये। वहीं 01 शादी अनुदान, 01 मुख्यमंत्री वात्सलय योजना, 01 मुख्यमंत्री आवास योजना के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। राजस्व विभाग द्वारा 01 जाति, 01 स्थायी, 01 पर्वतीय, 01 आय एवं 08 लोगांे का आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण-पत्र बनाये गये। पंचायती राज विभाग आदि द्वारा 375 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें परिवार रजिस्ट्रर नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड संशोधन, आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119