ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर युवती से 1.77 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर सिडकुल की एक युवती से 1.77 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि हरिद्वार नवोदयनगर सिडकुल निवासी पूजा भट्ट (26) पुत्री मनीराम भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने नौकरी की जानकारी देते हुए उसे एक प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा और उसमें रजिस्ट्रेशन करवाया।
इसके बाद छह मई को फ्रॉड लिंक के जरिए उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये और 7 मई को 77,906 रुपये निकाल लिए गए।इस तरह कुल 1,77,906 रुपये उसके खाते से निकाले गए। पीड़िता के अनुसार, यह रकम सुनील वसंत हिवाले नाम के व्यक्ति के बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाते और आदर्श सुभाष कोर नामक व्यक्ति के कर्नाटका बैंक खाते में ट्रांसफर हुई। इनमें से 77,906 रुपये की राशि बैंक ने होल्ड कर दी, लेकिन एक लाख रुपये अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com