रिलेशनशिप में पति ने काटा पत्नी का सिर -खटीमा काली पुलिया अंडरपास में मिला पूजा का शव, अभी भी सिर गायब -बहन के दुपट्टे को देखकर की शव की शिनाख्त


खटीमा। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा काली पुलिया अंडरपास से जैसे ही पूजा का शव मिला, भाई आशीष विश्वास सिर कटी लाश को देखकर फफक पड़ा। बहन के दुपट्टे को देखकर उसने शव की शिनाख्त की। आशीष ने बताया कि रक्षाबंधन पर जब बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। उसकी इस कदर निर्मम हत्या की गई कि शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। साढ़े पांच महीने से वह दिन रात वह बहन पूजा की सलामती की दुआ मांग रहा था। पूजा के प्रेमी मुश्ताक ने पूजा की बर्बरता से हत्या कर दी। दो साल तक अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्ताक ने पूजा का इस्तेमाल किया। बाद में चुपके से घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो शातिर ने उसकी हत्या कर दी।
पूजा का एक शातिर पर भरोसा करना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। दो साल तक अपनी आर्थिक व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए टैक्सी चालक मुश्ताक ने पूजा का इस्तेमाल किया। सूत्रों के मुताबिक पूजा ने उसे सितारगंज में एक प्लॉट खरीदकर दिया। इसके अलावा, वह समय-समय पर उसकी आर्थिक मदद भी करती थी। कुछ साल प्रेम प्रसंग में रहने के बाद वह शादी से मुकर गया। इस बीच, उसने निकाह भी कर लिया। पूजा ने इसका विरोध किया तो उसने रास्ते मे से हटा दिया। पूजा मुश्ताक की शादी का पता चलने पर सितारगंज आई थी सितारगंज में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए मुश्ताक अली ने बताया कि वर्ष 2022 में रुद्रपुर बस अड्डे पर उसकी पूजा से मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों में जान पहचान बढऩे लगी। कुछ समय बाद मुश्ताक भी गुरुग्राम पहुंचकर कैब चलाने लगा। इसी बीच दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। नवंबर 2024 में मुश्ताक ने घर लौटकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। इसका पता चलने पर पूजा भी सितारगंज पहुंची और उसकी मुश्ताक के साथ कहासुनी हुई, पंचायत में दोनों के बीच समझौता कराया गया।
लोगों ने बताया कि हत्यारोपी मुश्ताक कुछ साल पहले कुटरी गांव में पंचर लगाने की दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार पूजा का विवाह शक्तिफार्म में हुआ था, उसका एक बेटा और एक बेटी है। विवाह के कुछ साल बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी। वह गुरुग्राम में अपनी छोटी बहन के साथ नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी मुश्ताक से जान पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि पहले बेटी पूजा के साथ ही रहती थी। परिजनों ने कहा बताया कि नवंबर में जब पूजा लापता हो गई थी, जब वह लोग गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिए सितागरंज कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया। पूजा की गुमशुदगी दर्ज नहीं गई। इसके बाद पूजा की छोटी बहन ने गुरुग्राम में पूजा की गुमशुदगी दर्ज करवाई।
युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल के आधार पर सितारगंज निवासी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग था।
युवक ने युवती की हत्या की बात कबूली है। उसकी निशानदेही पर युवती की सिर कटी लाश नहर से बरामद की गई। सिर अभी भी बरामद नहीं हुआ है। मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com