मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते जिले में नदियों, नालों, गधेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण से जलप्रवाह होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केंद्रों में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में डीएम ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119